तारखेड़ी के गायकों ने किया सुंदरकांड पाठ
खलघाट/धार (मुकेश जाधव) - मंगलवार रात्रि को विश्वमंगल म्यूजिकल ग्रुप तारखेड़ी के गायक कलाकारो ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का भजनों के माध्यम से सुनाया वही यह आयोजन हनुमान भक्त मंडल द्वारा खलघाट पुराना एबी रोड़ स्थान पर रखा गया था वही इस मार्ग को आम व केले के पत्ते तथा विघुत लाइट से साज सज्जा की गई कार्यक्रम के सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की आराधना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विश्वमंगल म्यूजिकल ग्रुप में गायक सुनील झुजे गायिका संगीता शर्मा इंदौर व बाल कलाकार के रूप में प्रकाश जेके सरगरा आदि गायक कलाकारों के द्वारा अपनी अपनी मधुर व मीठी आवाज से एक् से एक् भजनों के माध्यम से सुंदरकांड का पाठ किया गया इस भजन संध्या में शिव जी व हनुमान जी का विशेषकर नृत्य था जो कि भजनों के माध्यम से नाटकीय नृत्य किया गया वही पांडाल में बैठे श्रोताओं का मन मोह लिया। वही कार्यकर्ताओ द्वारा श्रद्धालुओं को सल्फहार भी करवाया गया ठंड को देखते हुए इस भजन संध्या में लोगों ने ठंड से बचने के लिए मोटे कपड़े पहने हुए थे यह कार्यक्रम रात 1 बजे के लगभग चलता रहा।