तैयारी के साथ हाजिर रहे विधायक सरकार को कटघरे में करेंगे खड़ा
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 3 मार्च को विधानसभा का घेराव सदन के लिए भी रणनीति
भाजपा की गुंडागर्दी का मुकाबला करें
भोपाल (संतोष जैन) - कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस विधायकों को आक्रामक रहना है पूरे तथ्यों और तर्कों के साथ आक्रामकता से सरकार को कटघरे में खड़ा करना है हर विधायक को तैयारी के साथ रोजाना विधानसभा की कार्यवाही में हाजिर रहने को कहा गया है सोमवार रात हुई बैठक में कहा गया कि किसान कर्ज बिजली बिल दोगुना महिला सुरक्षा के की बढ़ती कीमतें गरीबों का राशन जैसे मुद्दे रहेंगे बैठक की शुरुआत में सीधी बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई अस्पतालों को भुगतान का मामला उठाएंगे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने 8 निजी अस्पतालों को ₹147करोड का भुगतान किया है और 38 करोड का काढ़ा पिला दिया है हम इसके आडिट की मांग करते हैं यह मुख्य मुद्दा प्रमुख रूप से विधानसभा में उठाया जाएगा
भाजपा की गुंडागर्दी का मुकाबला करें
कमलनाथ ने कहा कि विधायक कलावती भूरिया को डराने दबाने की कोशिश की गई लेकिन हम डरने दबने वालों में से नहीं हैं हम भाजपा की गुंडागर्दी का एकजुटता से मुकाबला करेंगे।
0 Comments