9 बस में से 1 बस क्षमता से ज्यादा सवारी बिना परमिट दौड़ती मिली | 9 bus main se 1 bus shamta se jyada sawari bina permit dodti mili

9 बस में से 1 बस क्षमता से ज्यादा सवारी बिना परमिट दौड़ती मिली

9 बस में से 1 बस क्षमता से ज्यादा सवारी बिना परमिट दौड़ती मिली

जबलपुर (संतोष जैन) - सीधी सतना मार्ग पर बस दुर्घटना के बाद यात्री वाहनों की जांच के लिए चलाया गया अभियान सोमवार को जारी रहा परिवहन विभाग में मझगवा कुंडम मार्ग माडो ताल और पाटन बाईपास पर बसों को रोककर जांच की इसमें 17 वाहन परिवहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए इनमें कुल ₹34000 जुर्माना वसूला गया दो बसें जप्त की गई है परिवहन विभाग की जांच में बस mp20 पी ए-1069 में स्पीड गवर्नर नहीं मिला इसके कारण बस का फिटनेस निरस्त किया गया यह बस रवि शंकर जायसवाल के नाम पर पंजीकृत है बस MP20 पी ए 0728 का परमिट नहीं था या बस देवेंद्र खमपरिया के नाम पर पंजीकृत है क्षमता से ज्यादा सवारी पाए जाने पर बस क्रमांक एमपी 20 0852 को भी जप्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News