शहर में लावारिस हो गए एटीएम बूथ, सुरक्षा और सफाई के इंतजाम लापता | Shahar main lawaris ho gaye ATM booth

शहर में लावारिस हो गए एटीएम बूथ, सुरक्षा और सफाई के इंतजाम लापता

जिम्मेदारों को देना होगा सुरक्षा पर ध्यान

फैला हुआ है साइबर ठगों का जाल 

गंदगी से पटे पड़े हैं एटीएम कैमरों से मॉनिटरिंग

शहर में लावारिस हो गए एटीएम बूथ, सुरक्षा और सफाई के इंतजाम लापता

जबलपुर (संतोष जैन) - दिन के अलावा रात में लावारिस हो गए एटीएम बूथ सीसीटीवी कैमरा ही बना सुरक्षा गार्ड पहले सतना में एटीएम को ब्लास्ट कर लूट की कोशिश हुई इसके बाद शहर के मझगवां थाना क्षेत्र भी एटीएम में तोड़-फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था जिससे समझ आता है कि एटीएम की सुरक्षा में चूक है तभी ऐसी वारदातें हो रही हैं  जबलपुर शहर में भी सैकड़ों एटीएम है सुनसान गलियों चौक चौराहों पर एटीएम का जाल बिछा है लेकिन हाल के दिनों में एटीएम बूथ से कार्ड के जरिए ठगी के साथ मशीन तोड़कर पैसे निकालने की वारदातें बढ़ी है जबकि इनकी सुरक्षा के मामले में बैंक प्रबंधन और पुलिस वाले एक दूसरे के पाले में गेंद फेंक रहे हैं शहर में एटीएम क्लोनिंग की ना जाने कितनी बारदांते हो चुकी हैं जिन वारदातों में पुलिस को सफलता लगी है तो पता चला कि शहर के ही लोकल बदमाशों के साथ साइबर अपराधियों की गैंगो की करतूतों ने एटीएम कार्ड धारकों को अपना शिकार बनाया यह सब कुछ ऐसे वक्त हुआ जब एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं थे एटीएम गंदगी से पटे पड़े हैं हालात यह हो गए हैं कि एटीएम बूथ गंदगी से पटे पड़े हैं कुछ जगह पर एटीएम बूथ के अंदर निकलने वाली पर्चियां कई कई महीनों से नहीं अलग की जाती हैं दूसरी तरफ धूल मिट्टी तक बूथ के अंदर जमी हुई होती है जिसे हटाने की जरूरत तक जिम्मेदार नहीं समझ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News