बिना प्रोफेसरों के संचालित हो रही आयुर्वेद की कक्षाएं
शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में अराजकता का माहौल
अध्ययन के समय होती है क्लास रूम में गप बाजी
जबलपुर (संतोष जैन) - शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में विद्यार्थी बड़ी आशा के साथ आते हैं कि उन्हें कॉलेज में विषय वार की जानकारी मिलेगी लेकिन कॉलेज पहुंचने के बाद पता चलता है कि आधे प्रोफेसर कॉलेज आते ही नहीं है और जो आते भी हैं पढ़ाते नहीं अपने चेंबर में मोबाइल देखते रहते हैं इस कारण कक्षा में बैठे विद्यार्थी गप्पे करते रहते हैं और कुछ घंटों बाद अपने अपने घर वापस चले जाते हैं इस प्रकार की अराजकता का माहौल कॉलेज कैंपस के हर कक्षा में देखने को मिलता है इतना ही नहीं यहां पर पदस्थ प्राचार्य भी लंबे समय से कॉलेज नहीं आ रहे है इस कारण भी पोफेसर में किसी प्रकार का डर नहीं है बी ए एम एस की डिग्री के लिए पढ़ाई करने आने वाले विद्यार्थियों को विषय वार लेक्चर नहीं मिल पा रहे हैं कक्षा में बैठे विद्यार्थी गप्पे करते हुए समय व्यतीत कर रहे हैं
Tags
jabalpur