खनन माफियाओं ने बदला भदभदा का नक्शा | Khanan mafiyao ne badla bhadbhada ka naksha

खनन माफियाओं ने बदला भदभदा का नक्शा

वृक्षारोपण पर चला दी जेसीबी भदभदा फाल के पास अवैध उत्खनन तमाशा देख रहे जिम्मेदार, नैसर्गिक स्वरूप से खिलवाड़, जिम्मेदार  विभागों की भूमिका पर भी उठने लगे सवाल, हादसा होने की आशंका

खनन माफियाओं ने बदला भदभदा का नक्शा

जबलपुर (संतोष जैन) - पेंटीनाका से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैसर्गिक सौंदर्य का प्रतीक भदभदा फाल के आसपास का नक्शा ही खनन माफियाओं ने बदल दिया है जमतरा से भदभदा तक हुए अवैध उत्खनन में वृक्षारोपण के पौधे तक तहस-नहस हो गए हैं मिट्टी की हवस ने खनन माफियाओं को इस कदर दीवाना बना दिया कि वृक्षारोपण का बोर्ड तक अलग करवा दिया गया जागरूक नागरिकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस और सीएम हेल्पलाइन में भी की मगर नतीजा सिफर निकला जबरिया जमीन खोदकर गड्ढा किए जाने के कारण भदभदा और आसपास का भूगोल बदल गया है कहीं पर समतल तो कहीं पर गड्ढा बन जाने के कारण हादसा होने की आशंका बढ़ गई है जिम्मेदार विभाग संदेह के घेरे में है पूर्व में हुई शिकायतों पर कार्रवाई होनी थी मगर अभी तक कार्यवाही तो छोड़िए किसी से पूछताछ तक नहीं की गई है राजस्व और खनिज विभाग भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है और नैसर्गिक सौंदर्य को ठेकेदारों के हाथों लूटने की अघोषित अनुमति दे दी गई है लिहाजा अभी तक खुदाई बंद नहीं की हुई है और रोजाना डंपर ट्रक में मिट्टी भरकर पता नहीं कहां ले जाई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News