पुलवामा हमले की पुण्यतिथि पर रक्तदान, हेल्पचेकप, पौधारोपण, आयुष्मान कार्ड जैसी कई गतिविधियां की गई
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलवामा हमले की पुण्यतिथि पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें रक्तदान, हेल्पचेकप, पौधारोपण, आयुष्मान कार्ड जैसी कई गतिविधियां की गई।
युवा ट्रैफिक फोर्स से पूनम यादव ने वीर जवानों पर कविता सुनाकर सबका मन मोहा साथ में हमारे सुदीप भैया और अमन गंगराड़े ने रक्तदान भी किया।
टीम से अभय सिंह बघेल, आर्यन पटेल और परमानंद कनोजिया भी मौजूद रहे।
Tags
jabalpur