विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया गुमसुदा अभिषेक ताम्रकार की हत्या काण्ड का खुलासा | Vijayraghavgad police ne kiya gumshuda abhishek tamrkar ki hatya kand ka khulasa

विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया गुमसुदा अभिषेक ताम्रकार की हत्या काण्ड का खुलासा

विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया गुमसुदा अभिषेक ताम्रकार की हत्या काण्ड का खुलासा

कटनी (संतोष जैन) - घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना विजयराघवगढ़ में दिनांक 03/02/2021 को सूचनाकर्ता श्रीमती पुष्पा ताम्रकार पति श्री कैलास ताम्रकार उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 06 विजयराघवगढ़ थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनी (म.प्र.) द्वारा लड़का अभिषेक ताम्रकार उम्र 30 वर्ष का गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट पर थाना विजयराघवगढ़ में गुमइंसान क्रमांक 08/21 कायम कर गुमशुदा की तलास की जा रही थी। प्रार्थिया द्वारा बताया गया था कि दिनांक 29/01/2021 को रात्रि में अभिषेक का बिवाद पड़ोस के रमेश ताम्रकार एवं उसके परिवार से हुआ था। उसी रात से अभिषेक गायब है तथा इन पर अभिषेक के साथ घटना करने का संदेह व्यक्त किया जा रहा था। गुमइंसान की तलास दौरान दिनांक 13/02/2021 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के महानदी पुल के नीचे तरफ, नदी हिनौता घाट में एक बोरा में शव बंधा पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ मौके पर पहुचे जहां जूट के बोरा में शव बंधा था तथा सिर कुछ दूर पर पड़ा हुआ था। बोरा को खुलवाया गया जिसमें शव की शिनाख्त गुमइंसान अभिषेक ताम्रकार के रूप में हुई। 

श्रीमान् मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी, सुश्री शिखा सोनी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विजयराघवगढ़ द्वारा मौके पर पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं दिशा निर्देश दिये गये। 

मृतक अभिषेक ताम्रकार के भाई अमर ताम्रकार एवं उसकी मां पुष्पा ताम्रकार द्वारा

बताया कि रमेश ताम्रकार, अर्चना ताम्रकार एवं उनके लड़के शिवम ताम्रकार एवं सत्यम ताम्रकार से पुराना जमीन का बिवाद चल रहा था। उक्त लोगों के द्वारा घटना दिनांक को अभिषेक ताम्रकार के साथ मारपीट कर सिर को काटकर धड़ से अलग कर हत्या कर कर दी गई है। प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का पाये जाने पर अपराध क्रमांक 65/21 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि अभिषेक ताम्रकार अकसर जमीनी बिवाद को लेकर गाली गलौज करता रहता था, दिनांक 29/01/2021 को रात्रि गाली गलौज के दौरान अभिषेक का रमेश ताम्रकार एवं उसके परिवार के साथ मारपीट होने लगी, जिस पर रमेश ताम्रकार ने अपने परिवार के साथ मिलकर लोहे की धारदार लकड़ी काटने की आरी व कुल्हाड़ी से अभिषेक का गला काटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिये शव को बोरा में भरकर महानदी में फेक दिया। विवेचना में कथनों एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय भूमिका - श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (पु.) महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर बारसकर, उप निरीक्षक प्रियंका केवट, उनि निर्मल तिवारी, उप निरीक्षक आर.एल. चैधरी, आरक्षक कमलेश बैरागी, सोमनाथ शर्मा, आरक्षक अरविंद गर्ग, महिला आरक्षक नेहा भट्ट, नेहा सिंह, वाहन चालक आरक्षक मज्जू कोल एवं रक्षा समिति के सदस्य नेक सिंह, रघुनाथ साहू, कुंजबिहारी मिश्रा थाना विजयराघवगढ़ का योगदान रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post