प्रान्ताध्यक्ष श्याम जोशी की अध्यक्षता में पेंशनर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न | Prantadhyaksh shyam joshi ki adhyakshta main pensioner accosiation ki bethak sampann

प्रान्ताध्यक्ष श्याम जोशी की अध्यक्षता में पेंशनर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

प्रान्ताध्यक्ष श्याम जोशी की अध्यक्षता में पेंशनर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

केसूर (अनिल परमार) - कोरोना काल के लम्बे अन्तराल के बाद विगत दिवस कानवन के कबाड़ी गार्डन पर बैठक का आयोजन पेंशनर एसोसिएशन बदनावर तहसील शाखा के तत्वावधान में किया गया।बड़ी संख्या में पेंशनरों की गरिमामय उपस्थिति में अध्यक्षता म प्र पेंशनर एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्याम जोशी इन्दौर ने की, मुख्यातिथियों में प्रान्तीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों मुरलीधर शर्मा,चम्पालाल पाटीदार प्रान्तीय उपाध्यक्ष द्वय, महामंत्री बाबूलाल शर्मा, बसन्तराव मुरमकर, इंदौर संभाग के अध्यक्ष ब्रजेन्द्रकुमार नागर एवं विशेष अतिथि गण विजय यादव,संगठन सचिव जयनारायण जाट की गरिमा मय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर तथा सरस्वती पूजा के साथ शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत भरतलाल पाटिल, बद्रीलाल अग्रिहोत्री, मोहनराव जगताप,नारायण जोशी,बग्दीराम पाटिल सहित कानवन के आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। चूंकि संयोग वश चौदह फरवरी प्रेम दिवस था तो बैठक में पधारे रमेशचंद्र शर्मा एवं उनकी धर्म पत्नी दोनों नेआपस में माला पहनाकर मनाया । 

प्रान्ताध्यक्ष श्याम जोशी की अध्यक्षता में पेंशनर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

संगठन की परम्परा का निर्वहन करते हुए नवागत सदस्यों चम्पालाल चौहान रतनसिह राठौर,बग्दीराम राठौर, ओमनारायण पांचाल बग्दीराम दास राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी , मुबारिक हुसेन का सम्मान करते हुए प्रांताध्यक्ष के करकमलों से माल्यार्पण कर किया गया।स्वागत भाषण मोहनराव जगताप ने करते हुए हार्दिक अभिनन्दन किया। अपने ओजस्वी वाणी से विजय यादव ने कहा कि यह सरकार है इसे जितना सरकाओ उतना सरकती है। हमें अपनी मांगों के समर्थन में सत्रह फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हमारी शक्ति का एहसास कराना होगा।सभी अतिथियों ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया व उच्चन्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के पालन के लिए सरकार को जगाने की बात कही। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में जोशी ने प्रांन्तीय इकाई द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि हमने बत्तीस माह के बकाया एरियर एवं दूसरे एक एरियर के लिए उच्च न्यायालय से जंग जीत लिया है।ओर अवमानना याचिका दायर की है जो अब मात्र दो सुनवाई की दूरी शेष रह गई है जल्दी हमें हमारे हक मिलेंगे साथ ही आगामी माह में राज्य व्यापी बड़े अधिवेशन की तैयारी चल रही है।हम शासन से हमारे हक लेने के लिए संघर्ष रत है। हमें संगठित होकर प्रयास करना है। आवाज दो हम एक हैं, पेंशनर एकता जिन्दाबाद के नारे के साथ भाषण सम्पन्न किया। आभार भरत लाल पाटिल ने माना। तत्पश्चात संगठन के दिवंगत सदस्यों स्व भगवान सिंह वर्मा,देविसिह राय, नारायण सिंह चौहान, रामनारायण पटेल, गोपाल पुरोहित,रूपचन्द मारू पुंजराज पाटीदार, ब्रजलाल रजक, सत्यनारायण मारू,बुद्धिचन्द मण्डवाल, भगवान सिंह बडगूजर, ब्रजपाल सिंह सक्तावत,हिन्दूसिह कछवाया,श्यामनारायण जोशी, मुरलीधर जोशी सहित दिव्या आत्माओं को सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम पिता मंच परमात्मा से प्रार्थना की कि दिव्य आत्माओं को श्री चरणों में स्थान प्राप्त हो। संचालन संभागीय सचिव रामभरोसे वर्मा ने किया।



Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News