मां भगवती धाम मंदिर का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
बोरगांव (चेतन साहू) - नगर बोरगांव के नागपुर हाईवे पर स्थित भगवती धाम मंदिर में स्थापना दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाई गई। कमेटी के सदस्य वामन ठोमरे, देवी सिंह परिहार, अजय तिवारी, दिनेश निकम, लखन दुबे ने बताया कि मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां भगवती का चौथा स्थापना दिवस पर महा अभिषेक, हवन पूजन, महा आरती, देवी चालीसा, सुंदर पाठ का गायन एवं विधि विधान के साथ पंडित प्रतीक अवस्थी द्वारा मां भगवती देवी का चौथा स्थापना दिवस भव्य रूप में मनाया श्रद्धालुओं के द्वारा मां भगवती के धाम में मांगी हुई मन्नत पूरी होती है प्रतिवर्ष यहां चैत्र नवरात्र एवं नवरात्रि पर्व पर घट की स्थापना भव्य रुप से की जाती है इस दौरान आज स्थापना दिवस पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया मां भगवती माता रानी को भोग स्वीकार कराने के बाद प्रसाद वितरित किया । बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी के दरबार में पहुंच कर महा प्रसाद ग्रहण किए।