पुलिस व कुख्यात बदमाशों के बीच हुई फायरिंग | Police va kukhyat badmasho ke bich hui firing

पुलिस व कुख्यात बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

पुलिस व कुख्यात बदमाशों के बीच हुई फायरिंग

टांडा/धार (यश राठौड़) - टांडा थाना अंतर्गत जामन्दा भूतिया के बदमाशों के घाट में आने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची मौके पर।

पुलिस व कुख्यात बदमाशों के बीच हुई फायरिंग।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों को किया घायल।

बदमाश नानकीया व कलम हुए घायल। 

नानकीया पर था 55 हजार का इनाम व कलम पर था 45 हजार का  इनाम।

फायरिंग के दौरान दो जवानों को आई चोट। 

टांडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 

एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश व एडीशनल एसपी के मार्गदर्शन में टांडा पुलिस ने की कार्यवाही।

Post a Comment

Previous Post Next Post