मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के द्वारा ऋण स्वीकृत व वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
टांडा/धार (यश राठौड़) - सोमवार को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा टांडा के द्वारा ऋण स्वीकृत व वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा प्रबन्धक पूनमचंद गारद ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय एम एस यादव के नेतृत्व में कुल 5600000 का ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया। जिसमें आवास ऋण, वाहन ऋण NRLM SHG महिलाओं के समूह को 3100000 के ऋण स्वीकृत हुआ वितरण किया गया।इस दौरान मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के आर एम सर् एम एस यादव ,टांडा शाखा प्रबंधक पूनमचंद गारद बैंक के कैशियर सुनील मीणा, एन आर एल एम के ठाकुर सर् व भावना कटारे आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad