सद्भावना मंच ने दिया बच्चों को प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र
बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - बोरगांव कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल बच्चों को सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर गए थे, जिसमें सौंसर क्षेत्र के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया था, एवं सद्भावना मंच बोरगांव के सौजन्य सौंसर क्षेत्र से संबंधित जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें बच्चे द्वारा अपने अपने स्तर पर प्रश्न के ऊपर दिए गए, इसी को लेकर आज गुलाबराव ताजने मंगल कार्यालय बोरगांव में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र दिया गया, जिसमें मुख्य रूप से एसडीओपी सौसर एसपी सिंह,लोधीखेडा थाना प्रभारी भूपेंद्र बुलवांके, एवं सामाजिक कार्यकर्ता केशव ताजने, माधुरी कालपांडे, आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे, वहीं सद्भावना मंच के अध्यक्ष अमर चौररासे ने सभी अतिथि एवं स्कूली बच्चों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में सद्भावना मंच के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।