पेंशनर संघ ने किया एक दिवसीय धरना आंदोलन
दसाई (कैलाश पटेल) - सोमवार को स्थानीय शासकीय कन्या उमवि में पेंशनर संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया। जिसमें दसाई के पेंशनर कैलाश मारू के जुलाई20 के वेतन एवं सातवें वेतनमान की अंतिम किश्त के भुगतान एवं अन्य पेंशनरो के क्लेम भुगतान में होरही देरी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया, वहीं संघ के जिला सचिव रमेश सौलंकी एवं जगदीश वर्मा ने अपने संबोधन में पेंशनरों के दावे भुगतान मे हो रही देरी पर अधिकारियों को आडे हाथों लिया। धरना स्थल पर शातिलाल पाटीदार, सिध्देश्वर मांडलिक, शकरलाल विश्ववकर्मा, नानूराम पाटीदार,बाबूलाल जैन, कालूराम चौहान, शभूसिंह पवार,, क्रष्ण गोपाल पौराणिक, लक्ष्मीनारायण चौधरी, सहित अनेंक पेंशनर उपस्थित थे।
अति सिनियर सिटीजन में 80 वर्ष से अधिक आयू के पेंषनर कन्हैयालाल पाटीदार, गोवर्धनलाल परमार एवं रघुंवीरसिह पुरोहित का स्वागत भी किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुवे कैलाश मारू ने बताया कि एक दिवसीय घरना देने के बाद भी 15 दिन में दावे का भुगतान नहीं होता है तो शीघ्र ही जिला कोषालय एवं सहायक आयुक्त कार्यालय के सामने आमरण अनशन किया जावेगा।