डाॅ.प्रेमलता मण्डलोई को पीएचडी की उपाधि से हुई सम्मानित
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - डाॅ.प्रेमलता पति प्रभाकर मण्डलोई निवासी अलीराजपुर को विषय (विज्ञान संकाय) के अन्तर्गत भौमिकी में जियोलाजी (भू-गर्भ विज्ञान) में शोध प्रस्तुत कर आज दिनांक 20.02.2021 विक्रम युनिवर्सिटी उज्जैन में आयोजित 24वाॅ दिक्षांत समारोह में डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी की उपाधि राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई। इस उपलब्धि के लिए परिवार के साथ-साथ नगरवासियों में भी हर्ष का माहौल है डाॅ. प्रेमलता मण्डलोई ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय वे अपने माता-पिता एवं पति व परिवार के सभी सदस्य व सहपाठियों को देना चाहती है। इस उपलब्धि के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल एवं विधायक मुकेष पटेल सहित नगरवासियों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकानाएँ दी है।
0 Comments