पार्षद पति के पिआईसी में जाने का विरोध दर्ज
धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - कल 10 फरवरी को नगरपालिका में पिआईसी की बैठक आयोजित की गयी थी इस बैठक में पिआईसी के सदस्यों के अलावा महिला पार्षदों के पति भी पहुंच गये इस स्थिति को लेकर भाजपा की और से नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया के नेतृत्व में सीएमओ को एक ज्ञापन देकर इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने एवं पीआईसी की बैठक को शून्य करने की मांग की गयी है ज्ञापन देने वालो में हुकुम लश्करी ,मनीष प्रधान, विपिन राठौर व हेमलता देवड़ा भी शामिल थी |
Tags
dhar-nimad