विधिक अनुसंधान, विकास पद्वति एवं तकनीक विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला सम्पन्न
इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय, इन्दौर में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार परियोजना के अन्तर्गत सात दिवसीय (दिनांक 04/02/21 से 11/02/21 तक) विधिक अनुसंधान, विकास पद्वति एवं तकनीक विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।
शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय, इन्दौर में मध्य प्रदेश द्वारा विधिक अनुसंधान, शिक्षण पद्वति के अन्तर्गत ऑनलाइन कार्यशाला का साॅतवा दिन 11/02/2021 को संपन्न हुआ।
कार्यशाला के आरंभ मे महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रो. विपिन कुमार मिश्रा द्वारा ऑनलाइन कार्यशाला के मुख्य वक्ता डाॅ. शिल्पा जैन जी का स्वागत करते हुए अतिथि परिचय दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शिल्पा जी एवं शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ निर्मल जी पगारिया एवं प्राचार्य डॉ इनमुर्रहमान जी द्वारा उद्बोधन दिया गया और कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ सुनीता असाटी द्वारा व्यक्त किया गया |