हर कार्यकर्ता को पं दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता - डॉ रमेश दुबे
समर्पण दिवस पर सुरपुरा मण्डल की बैठक आयोजित
भिण्ड (मधुर कटारे) - पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनके जन्मदिन को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया एवं इसी के साथ आजीवन समर्पण निधि अभियान की शुरुआत हर मण्डल पर आयोजित हुई, इसी परिक्षेप्य में सुरपुरा मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रमेश दुबे ने कहा कि एकात्म मानववाद की जो परिकल्पना पं दीनदयाल उपाध्याय जी ने की थी उसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की है।
डॉ दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हर गरीब हर व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाना एवं उसे शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, कोई भी व्यक्ति इससे अछूता न रहे।
बैठक के दौरान सम्बोधित करते हुए डॉ दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है एवं आज से ही समर्पण निधि संग्रहण अभियान की शुरुआत की जा रही है। पार्टी के जो कार्यकर्ता अग्रिम पंक्ति में आकर कार्य करना चाहते हैं वो पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें एवं समर्पण निधि संग्रहण अभियान से हर कार्यकर्ता को जोड़ें।
सुरपुरा मण्डल की बैठक में रामजीलाल शर्मा की अध्यक्षता में विधानसभा प्रभारी कृष्ण बिहारी पांडे, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, लहारिया जी, शिवप्रताप सिंह, राजेश सिंह, अभिनव मिश्रा, दिलीप सिंह बघेल, नरेंद्र बंसल, वीरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, राहुल भारद्वाज, अजय दुबे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मोनू भदौरिया कोषण के द्वारा किया गया।