मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का मिलन समारोह
शिक्षकों ने बेबाकी के साथ रखें फरिश्तों के सामने अपनी पीड़ा
बोरगांव (चेतन साहू) - म पंचायत रामाकोना के मंगल भवन में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बिछुआ तहसील सौसर का संयुक्त सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ।
आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पूजन के साथ किया गया, मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश खरे, सहायक शिक्षा संचालक आर एन पात्रिकर, गोपालराव कामोने, सहित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
आयोजन में संघ के सदस्यों के द्वारा सेवाकार्य के दौरान आ रही दिक्कतों और शिक्षा विभाग में बाबुओं की चल रही मनमानी को लेकर समस्याएं संगठन की एकता, शासन के द्वारा बढ़ाए जा रहे कार्य आदि को लेकर वरिष्ठ जनों के सामने विचार रखे।
इस दौरान संघ के वार्षिक कैलेंडर का भी अतिथियों के रास्ते विमोचन किया गया है।
Tags
chhindwada