सेना से रिटायर्ड CRP अफ़सर का पुष्प माला से किया स्वागत | Sena se retired CRP officer ka pushp mala se kiya swagat

सेना से रिटायर्ड CRP अफ़सर का पुष्प माला से किया स्वागत

20 वर्षो से छतीसगढ, श्रीनगर कश्मीर मे अपनी कमान थामे थे पदस्थ

सेना से रिटायर्ड CRP अफ़सर का पुष्प माला से किया स्वागत

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - पांढुरना मे सोमवार को महाराष्ट्र के शेघाट के निवासी पंजाबराव हजारे के पुत्र उमेश हजारे को सेना मे रहे 20 वर्ष पुर्ण होने पर बटालियन से सेवा न्युरुत्य किया गया | बता दे की उमेश हजारे यह श्रीनगर , जम्मु कश्मीर मे CRP के 161 वी बटालियन मे पदस्थत थे । जो की सेवा मुक्त होकर पांढुरना स्टेशन उतरे जहां शेघाट से आये परिजनो, मित्रो ने उनका स्वागत किया | सभी की खुशिया दुगनी हो गई थी | पांढुरना के भा.ज.पा. नगर महामंत्री किशोर धुर्वे ने भी अपनी कमेटी की ओर से उमेश जी हजारे को सेना से रिटायर्ड होने पर हार पहनाकर बधाई और शुभकामनाये दि | 

सेना से रिटायर्ड CRP अफ़सर का पुष्प माला से किया स्वागत

वही अफसर उमेश जी ने कहां की 20 वर्षों तक परिवार से दुर रहां और आज मेरे 20 वर्ष पूर्ण हो चुके है इस पर विश्वास नही होता उन्होने ये भी कहां की जब मे घर से सेना के लिए निकलता था तब परिवार के सभी लोग रोते थे परन्तु उन्हे आज खुश देखकर मुझे अच्छा लग रहा है । और मेरे जैसे जो भी सेना मे गये हो वह ऐसे ही सेना मे पुर्ण कार्य कर अपनी कार्यअवधी समाप्त कर घर खुशी - खुशी वापस आये यही कामना करता हूँ ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News