कभी अपने लगा रहे अपनों को ही चूना तो कभी दूसरों को दे रहे हैं धोखा | Kabhi apne laga rhe apno ko hi chuna to kabhi dusro ko de rhe hai dhoka

कभी अपने लगा रहे अपनों को ही चूना तो कभी दूसरों को दे रहे हैं धोखा 

जमीन के सौदे में धोखाधड़ी का मामला

जमीन को विवादित करने का खेल 

कभी अपने लगा रहे अपनों को ही चूना तो कभी दूसरों को दे रहे हैं धोखा

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में दूसरों की जमीन पर कब्जा और फर्जी वाडा कर बेचने के मामले सामने आ रहे हैं कई दूसरों की जमीन को अपना बताकर बेचा जा रहा है तो कहीं रिश्तेदार ही लाखों का चूना लगा रहे हैं जनवरी से अब तक ऐसी कई मामले सामने आए जिसमें रिश्तेदारों ने फर्जीवाड़ा कर रकम या जमीन हड़प ली कुछ मामलों में तो पुलिस तत्काल जांच कर एफ आई आर दर्ज करती है लेकिन अधिकतर मामलों में केवल जांच का आश्वासन दिया जाता है

जमीन को विवादित करने का खेल शहर में खाली प्लाट या प्राइम लोकेशन की जमीन को विभाजित करने का खेल भी खेला जा रहा है जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा कर लेते हैं यदि जमीन का असल मालिक उसे बेचना चाहें उसमें अलग-अलग आते हैं मनमाना सौदा नहीं होने पर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी शिकायत भी करते हैं दूसरों की जमीन पर कब्जा करने और फर्जीवाड़ा कर बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है लोग बेझिझक शिकायत कर सकते हैं शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी

सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post