मंत्री रामकिशोर (नानो) कावरे ने कबीर सतसंग वाणी मेले में की शिरकत
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - विश्ववन्दनीय सद्गुरु कबीर साहेब के अनमोल विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सद्गुरु केंद्र कबीर अध्यात्म चेतना केंद्र कोसमी में आयोजित कबीरवाणी सत्संग मेले में आज 16 फरवरी दिन मंगलवार बसन्त पंचमी के सुअवसर पर आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने शिरकत की। मंत्री श्री कावरे ने कबीर वाणी प्रचारक कबीर संत साहेब के श्री चरणों में शीश नवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित कबीर सत्संग प्रेमी जनता को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राम किशोर नानू कावरे ने कहा कि संत कबीर की वाणी अमृत है जिसने इसका रसपान कर लिया जीवन में उतार लिया उसका जीवन धन्य हो गया संत कबीर पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अंधविश्वास पाखंड कुरुतियाँ जातिवाद को दूर करने के लिए प्रयास किया संत कबीर एक समुदाय व धर्म के नहीं थे अपितु संपूर्ण जगत के लिए उनके विचार कल्याणकारी हैं समिति द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत बालाघाट के उपाध्यक्ष जुगल किशोर बम्बूरे ग्राम पंचायत कोसमी के प्रधान त्रिलोक बम्बूरे एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे ।