कोतवाली पुलिस पर हमला करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - दिनांक 14 फरवरी को थाना कोतवाली क्षेत्र के गुलमोहर मार्केट में पुलिस को क्रुरता पुर्वक गोवंश वध हेतु ले जाने की सुचना प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक नईम व आर. विक्रम द्वारा मौके पर पहुचने पर मोहल्ले के शेख नदीम, मोहसीन, तमीम एवं जुबैर नामक व्यक्ति 3 गोवंश बछड़ो को खींचकर क्रुरता पूर्वक घरो में ले जाने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हे रोकने एवं पुछताछ करने पर आरोपियो ने चिल्लाचोट की जिस पर उनके परिवार की महिलाए आ गई व आरोपियो को छुड़ाने का प्रयास करने लगी। तभी आरोपियो ने एकमत होकर पुलिस कर्मियो से झुमा-झटकी कर मारपीट की तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। मोहल्ले की समीना, अंजुम, जीनत, समीम, शेख पप्पु उर्फ गुण्डा, उमेर पिता शेख शरीफ सभी निवासी गुलमोहर थाने का अतिरिक्त बल आता देख गोवंश को छोड़कर भाग गए। उपरोक्त घटना में थाना कोतवाली में अपराध क्र. 138/21 धारा 11 गोवंश अधिनियम का चार आरोपियो के विरुद्ध एवं अपराध 139/21 धारा 353,332,147 भादवि का उपरोक्त सभी आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया तथा सभी आरोपियो को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।