1200 दिन से चल रहा आंदोलन मशाल जुलूस निकाल श्रद्धांजलि दी | 1200 din se chal rha andolan mashal julus nikal shardhanjali di

1200 दिन से चल रहा आंदोलन मशाल जुलूस निकाल श्रद्धांजलि दी

1200 दिन से चल रहा आंदोलन मशाल जुलूस निकाल श्रद्धांजलि दी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 14 फरवरी रविवार को सत्राती, खालघाट में सेंचुरी मिल के गेट पर आंदोलन रत 1200 श्रमिकों के आंदोलन को 1200 दिन पूरे होने पर जनता श्रमिक संघ के पदाधिकारियों एवं श्रमिकों का सम्मेलन मेघा पाटकर के सन्निध्य में संपन्न हुआ ।

1200 दिन से चल रहा आंदोलन मशाल जुलूस निकाल श्रद्धांजलि दी

सम्मेलन में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में मशाल जुलुस निकला ।दिल्ली की सीमा पर आंदोलन रत  शहीद हुए किसान साथियों को भी श्रद्धांजली अर्पित की।

1200 दिन से चल रहा आंदोलन मशाल जुलूस निकाल श्रद्धांजलि दी

एवम् संकल्प पारित कर ,हठधर्मी सरकार के आगे नहीं झुकेंगे 

सम्मेलन में पीथमपुर से प्रथिभा, aviteck के कर्मचारी यूनियन एवम् मराल निमरानी के साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सम्मेलन को प्रमुखता से मेधा पटकर, रामस्वरूप मंत्री,दिनेश सिंह कुशवाह,सुनील जी,प्रवीण जी,प्रमोद नामदेव,धरमपाल अधिकारी, adv विजय शर्मा,ज्योति जी,कमरू बाई आदि ने संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post