किसानों को श्रद्धांजलि ना देना अन्नदाता का अपमान - कांग्रेस | Kisano ka shraddhanjali na dena annadatao ka apman

किसानों को श्रद्धांजलि ना देना अन्नदाता का अपमान - कांग्रेस

किसानों को श्रद्धांजलि ना देना अन्नदाता का अपमान - कांग्रेस

भोपाल (संतोष जैन) - विधानसभा में कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि जब अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो आंदोलन के दौरान मृतक किसानों को क्यों नहीं कार्यसूची में मृत किसानों का जिक्र ना होने और श्रद्धांजलि में उल्लेख ना होने पर कांग्रेस ने इसे अन्नदाता का अपमान बताया कार्रवाई शुरू होते ही स्पीकर गिरीश गौतम ने दिवंगतो का जिक्र कर श्रद्धांजलि दी सीएम शिवराज सिंह भी श्रद्धांजलि देने के लिए उठे विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने कहा दिल्ली की सरहद पर सैकड़ों किसानों की मौत हुई है कार्य सूची में उनका जिक्र होना चाहिए सज्जन सिंह वर्मा ने समर्थन किया भाजपा के एक सदस्य ने कहा यह दिल्ली का मामला है कांग्रेसी बोले अन्नदाता सभी के हैं स्पीकर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह समय श्रद्धांजलि देने का है ना कि विवाद का मैं इसकी इ्जाजत नहीं देता

Post a Comment

Previous Post Next Post