भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा ज्ञापन सोपा गया | Bhartiya janta party pichda varg morcha dvara gyapan sopa gaya

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा ज्ञापन सोपा गया

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा ज्ञापन

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - अनुविभागीयअधिकारी राजस्व को शिवराज सिंह  चौहान मुख्यमंत्री म.प्र.शासन भोपाल एवम् प्रभुराम चौधरी लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री म.प्र.शासन भोपाल के नाम ज्ञापन सौंप

दिनांक 19/02/2021 जावरा विधायक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट   पर सवालिया निशान लगा  निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की ज्ञापन में बताया गया कि उक्त दिनांक को डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय की  कोरोना जाँच की गई,वह शंका स्पद है। यहां यह उल्लेखित है कि विधान सभा सत्र प्रारंभ होने की वजह से शासन के आदेशानुसार म.प्र.के समस्त विधायक गणो को कोविड 19टेस्ट कराना अनिवार्य था। इसी कडी में जावरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय का भी टेस्ट हेतु सेम्पल दिनांक19/02/2021 को दोपहर 12 बजे स्वास्थ विभाग के अधिकारियो द्वारा लिया गया था।

जिसकी रिपोर्ट उसी दिन 19/02/2021 को 4 बजकर 48 मिनट पर सोशल मिडिया पर स्वास्थ विभाग द्वारा जारी की गई,जोशंकास्पद है। क्योकि मात्र 4 घंटे 48 मिनट में कोरोना की रिपोर्टआना संभव नही है अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी विधायक  को ना देकर नियम के विरुद्ध कार्य किया है। इस पर विधायक  द्वारा स्वास्थ विभाग की गलती पर अपनी शंका जाहिर की,तो स्वास्थ विभाग ने दिनांक 20/02/2021 को  पुनः सैम्पल प्राप्त किया, जिसकी रिपोर्ट 12 घंटे बाद निगेटिव बताई गयी जिससे जिले

का स्वास्थ विभाग शंका के घेरे में है इसकी जॉच उच्च स्तर पर होनी चाहिए। क्योकि डॉ. राजेन्द्र

पाण्डेय रतलाम जिले के एक वरिष्ठ विधायक हैं और समय समय पर पूरे जिले की नही पूरे प्रदेश की

समस्याओ को लेकर शासन व प्रशासन का ध्यान समस्याओ की ओर इंगित करते रहते है

विधानसभा के इस सत्र में भी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय  द्वारा क्षेत्र की अनेक गंभीर समस्याओं को.

लेकर विधानसभा पटल पर प्रश्न रखे है लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पहले पॉजिटिव बताना व

बाद में निगेटिव बताना स्वास्थ विभाग की घोर लापरवाही तो उजागर करती ही है साथ ही साजिश व षडयंत्र की आशंका भी उत्पन्न होती है।

ज्ञापन में मुख्य मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से  अलग अलग आई रिपोर्ट की गंभीरता से जाँच कर के दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए ताकि हकीकत सबके सामने उजागर हो।अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय मोर्चे के जिलाध्यक्ष नंद किशोर महावर ,अभय, कोठारी ,प्रमोद रावल, घनश्याम सोलंकी, सत्य नारायण पांचाल, मुन्ना भाई पेंटर, प्रेमनारायण बनोपा,मुकेश भाटी, ललित जैन, महेंद्र सिंह राठौड़ बड़ावदा मंडल अध्यक्ष,सुनील सांकला,ईश्वर लाल पांचाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post