कचरा ही कचरा, सड़को पर उड़ रहा कचरा
दो हफ्तो से सड़क के किनारे कचरा जैसे का वैसा पड़ा हुआ
पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - खबर ब्लॉक पांढुरना की जहां नगर पालिका द्वारा नगर को साफ और स्वच्छ रखने हेतू अनेको कार्य किये जा रहे है | तथा स्वच्छ पांढुरना / हरा भरा पांढुरना / सुंदर पांढुरना का निरंतर नारा देने वालो का पांढुरना के लोगो पर इसका कुछ खास असर नही दिख रहा है । वही स्वच्छता को लेकर पांढुरना को 100 मे से 100 अंक देने की बात कर रहे | तथा कुछ नगरवासीयो ने इसे हल्के मे लिए हुये है तथा कुडे - कचरे को सड़को के किनारे फेक देते जा रहे है । जिससे कचरा सड़को पर निकल आ रहा है । नगर निगम के लोग इस पर विशेष ध्यान नही दे रहे | बता दे की रेल्वे स्टेशन रोड पर इंडस्ट्रियर येरिया मे न्यायिक कॉटर के बाजु मे कचरे का ढेर दो हफ्तो से पड़ा हुआ है, परन्तु उसे उठाने हेतू स्वच्छता विभाग का कोई कर्मचारी नही आ रहा है। कुडे को कचरे की गाड़ी मे डालने के बजाए कचरे के ढेर को देखकर खुले मे फेक दे रहे है | हमे और बदलाव की जरुरत है ।