स्कूल में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को महिलाओं से सम्बंधित सायबर क्राईम की जानकारी देते हुये बताये गये हैल्पलाईन नम्बर
जबलपुर (संतोष जैन) - माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 11-01-2021 को प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ का शुभारंभ सभी विभागों के संयुक्त समन्वय एवं पूरी उर्जा के साथ किया गया था। अभियान के मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है एवं महिला एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करना है। साथ ही जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करना है, जिससे कि स्वयं महिलाएं ही नही अपितु समाज के सभी वर्ग, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करें।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री आर.के. गौतम ने बताया कि महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ के तहत आज दिनांक 1-2-21 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना गोहलपुर अंतर्गत अंजून इस्लामिया स्कूल में अध्यनरत लगभग 250 छात्राओं को 15 शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बैनर पोस्टर के माध्यम से घटित होने वाले महिला सम्बंधी अपराधों एवं गुड टच/बैड टच, के बारे में तथा उससे बचाव के सम्बंध में जानकारी देते हुये हेल्प लाईन नम्बर, 1515, 1090, 1098 एवं डायल 100 की जानकारी दी गई एवं कहा गया कि आप तुरंत पुलिस मे शिकायत करं, जबलपुर पुलिस तत्काल पहुंचेगी। साथ ही वर्तमान में घटित हो रहे सायबर क्राईम से सम्बंधित अपराधों के बारे मे बताते हुये मोबाइल सेफ्टी, सोशल नेटवर्क सुरक्षा इत्यादि पर सभी को जागरूक किया गया।