जिला पंचायत सीईओ माहेश्वरी ने दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम देवरबेली, बोंदरा, मछुरदा, धर्मशाला का किया भ्रमण | Jila panchayat ceo maheshwari ne durast shetr ke gram devarneli

जिला पंचायत सीईओ माहेश्वरी ने दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम देवरबेली, बोंदरा, मछुरदा, धर्मशाला का किया भ्रमण

जिला पंचायत सीईओ माहेश्वरी ने दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम देवरबेली, बोंदरा, मछुरदा, धर्मशाला का किया भ्रमण

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - ग्रामीण विकास कार्यो का लिया जायजा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी ने आज 13 फरवरी को लांजी विकासखंड के ग्राम देवरबेली, बोंदरा एवं बिरसा विकासखंड के ग्राम मछुरदा एवं धर्मशाला का भ्रमण कर ग्रामीण विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम मछुरदा में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बनाए गए शाला भवन,  देवरबेली में प्रधानमंत्री आवास एवं ग्राम बोंदरा में सौर ऊर्जा प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनके समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत लांजी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रंजीत ताराम एवं  सर्व शिक्षा अभियान के सहायक यंत्री श्री भास्कर शिव उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post