मिट्टी के भरे ट्रैक्टर और बाईक में आमने सामने हुई भिड़त, हुआ दर्दनाक हादसा
एक ही बाइक पर सवार पिता पुत्र की हुई घटना स्थल पर मौत
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार।भिंड देहात थाना अंतर्गत ,आने वाले अटेर रोड चंदनपुरा तुलसी कॉन्वेंट स्कूल के सामने एक मिट्टी का भरा हुआ टेक्टर भिंड की ओर आ रहा था तभी अनियंत्रित तेज गति से ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक बाईक में टक्कर मार दी वाईक पर सवार प्रत्यक्षदर्शीयो के द्वारा बताया गया दोनों पिता और पुत्र थे। जिसमे मृतकों की जानकारी बताई गई है।दोनों एमजेस कॉलेज सर्किट हाउस के सामने झोपड़ पट्टी में रहने वाले थे। मृतक का नाम पप्पू नागर उम्र 50 वर्ष मृतक का पुत्र जीतू नागर उम्र 18 वर्ष बताया गया है।मौका स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों शवों को जिला चिकत्सालय हॉस्पिटल भिंड पोस्टमार्डम के लिए लाया गया ।पुलिस के द्वारा टेक्तर को ट्रॉली सहित पकड़ लिया गया है। चालक की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस ने मर्ग किया कायम।
Tags
Bhind