शहर में करणी सेना द्वारा भगवा यात्रा कल | Shahar main karani sena dvara bhagwa yatra kal

शहर में करणी सेना द्वारा भगवा यात्रा कल

शहर में करणी सेना द्वारा भगवा यात्रा कल

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर में करणी सेना द्वारा आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि राम मंदिर आयोध्या हेतु जन जागरण भगवा यात्रा 14 फरवरी रविवार को निकाली जाएगी जिसमें सभी युवा भगवा ध्वज के साथ वाहन रैली में शामिल होंगे । रैली सांय 4 बजे महाराणा प्रताप बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई शिवाजी नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुँचेगी जहाँ पर भगवा यात्रा का समापन होगा । वही पीथमपुर राजपूत समाज ने सभी समाजजन से भगवा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post