जिला अस्पताल अधिकारियों की मिलीभगत से डीज़ल भरवाने में रिकॉर्ड कायम कर रहा है
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले के जिला अस्पताल में डीजल भरवाने में रिकार्ड कायम किया जा रहा है, यहा के लेखापाल और अधिकारियो की मिलीभगत से लाखों रुपये डीजल के नाम पर निकाले गये, जानकारी के अनुसार निकले बिलों में जिन वाहनों में डीजल डलवाया है वह सभी वाहन पेट्रोल से चलते है। और जिन वाहनों में ईंधन डाला गया ऐसे कई वाहन है जिनमे न तो ड्राइवर के हस्ताक्षर है और न ही अन्य जानकारी है। इस प्रकार कहा जा सकता है कि जिला अस्पताल भृस्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। इसकी ईमानदारी से जांच कर जिम्मेदारों को तत्काल सजा दी जानी चाहिये। जिससे कि मनमानी करने वाले भृष्ट अधिकारी को उनकी गलती का ऐहसास हो।
Tags
burhanpur