ग्राम मकरदर्रा में डॉ नारायण पुरी जी महाराज ने 7 दिवशी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - जिले के जनपद बालाघाट ग्राम पंचायत मकरदर्रा मैं चल रहा है श्रीमत भागवत कथा का कार्यक्रम किया गया जिसमें श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा में कथावाचक मानस श्री डॉक्टर नारायण पूरी जी महाराज अमृत वचनों से सारा माहौल भक्तिमय बना दिया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया। कोरोना काल के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन हुआ। डॉक्टर नारायण पूरी महाराज ने रामायण को इस युग की हर समस्या का हल बताया।पुरूषोत्तम भगवान राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये सभी का मन मोह लिया।राम कथा के इस आयोजन ने ग्राम में भक्ति का वातावरण बना दिया। डॉ नारायण पुरी जी महाराज जी ने कहा कि यदि रामायण की चौपाई को इंसान अपने जीवन मे ढाल ले तो फिर उसका जीवन आनंदमय हो जाएगा।
Tags
Balaghat