हिन्दू उत्सव समिति द्वारा आयोजित राम कथा की तैयारी अंतिम चरण में
चाँद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद में हिन्दू उत्सव समिति के बैनर तले कथा व्यास राधा देवी जी के मुखारविंद से होने वाली विशाल राम कथा की तैयारी अंतिम चरण में है। आयोजन को लेकर नगर सेठ बुध्धु साव, सेठ मुन्नालाल हिडाउ, ऋषिराज पटेल, बालमुकुंद अयोध्यि, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव के एव समिति के अथक प्रयासों से होने वाले यह धार्मिक आयोजन भव्य राम कथा को लेकर युद्ध स्तर पर तयारी की गई है। आयोजन स्थल पर विशाल पंडाल, महिलाएं पुरुष को कोरोना गाइड लाइन के तहत बैठने की उचित व्यवस्था, पेय जल आदि को लेकर पूर्ण तयारी कर ली गई है।
नगर एवं क्षेत्र की जनता से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आमजन से अपील की गई है की भारी संख्या में इस आयोजन मैं शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएं एवं कोरोना के प्रति सजग रहकर गाइडलाइन का पालन करें मास्क लगाए एवं 2 गज दूरी अवश्य बनाएं।
0 Comments