श्री श्री संस्कार ऋषि गुरु जी संभागीय परामर्शदाता मनोनीत | Shri shri sanskar rishi guru ji sambhagiy paramarshdata manonit

श्री श्री संस्कार ऋषि गुरु जी संभागीय परामर्शदाता मनोनीत

श्री श्री संस्कार ऋषि गुरु जी संभागीय परामर्शदाता मनोनीत

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - संस्कार निकेतन जनकल्याण आश्रम नीलकंठ धाम घटवास के संस्थापक आध्यात्मिक संत संस्कार ऋषि श्री श्री दिनेश जी व्यास  उपभोक्ता समस्या जन कल्याण समिति मैं उज्जैन संभाग के संभागीय परामर्शदाता के रूप में  मनोनीत किया गया समिति के प्रदेश सचिव  शैलेश गौड़ ने  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष युसूफ बोहरा  की सहमति से  समाजसेवियों को  समिति में जोड़ा जा रहा है  जिससे समिति अपने मूल उद्देश्यों को पूरा कर सके इसी कड़ी में आज  गुरु जी को भी समिति का हिस्सा बनाया गया है गुरुजी के आश्रम पर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर स्वागत किया एवं आशीर्वाद लिया

गुरु जी समिति के पदाधिकारियों को चर्चा में बताया कि सभी धर्मों को साथ लेकर धर्म के पथ पर चलकर  संपूर्ण विश्व में सभी धर्म   का उत्थान करने का परामर्श दिया और कहा की सत्य के मार्ग पर आपके साथ बहुत कठिनाई आएगी तब सबसे पहले आगे में रहूंगा आप बिल्कुल निश्चिंत होकर अपने सेवा कार्य में आगे बढ़ो अद्भुत शक्तियां आपका साथ देगी और जहां कहीं मेरी सेवा जहां पर भी लगे मुझे याद कीजिएगा मैं सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष यूसुफ़ बोहरा. दिनेश सैनी. शैलेश गौड़. राजेश गौड़ , भरत पंड्या, अजय शास्त्री, जयकिशोर शर्मा, महेश शर्मा, संस्कार पांडे, अनिल शर्मा, राधे शर्मा उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post