108 सुंदरकांड मंडली का 26 वा सुंदरकांड का पाठ फॉरेस्ट कॉलोनी में स्थित श्री वीर हनुमान जी के यहां संपन्न हुआ
आगर मालवा (अंकित दुबे) - 108 सुन्दर कांड मंडली का 26 वा सुन्दर कांड का पाठ फॉरेस्ट कॉलोनी में स्थित श्री वीर हनुमान जी के यहां संपन्न हुआ। इस अवसर पर यहां हनुमान जी की चमत्कारी प्रतिमा पर चोला दुर्गा शंकर व्यास द्वारा निशुल्क चढ़ाया गया। मंडल का लक्ष्य 108 सुंदर कांड पाठ करने का है।इस अवसर पर यहां युवाओं ने बालाजी के आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर यहां आगर मालवा से समाज सेवी सुरेश जी बैरागी टीम ने पधारकर सुंदर कांड पाठ का श्रवण किया। समिति के सदस्य अंशुल सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 सुंदर कांड के समापन के बाद 108 हवन कुंड, भव्य भंडारा, एवं भव्य संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन 108 सुंदर कांड मंडल द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर यहां तुलसीराम प्रजापति, पत्रकार अंकित दुबे, शैलेन्द्र ठाकुर,पप्पू कुमरावत,नवीन विश्वकर्मा,धरमचंद जैन,पंकज कुंभकार,केशव परमार,महेश उस्ताद,मनोहर दास बैरागी,पांडु सोनी,जगदीश सोलंकी,गोविंद गुर्जर,गिर्राज गुर्जर,अनिल सोलंकी,कान्हा शर्मा,वैभव शर्माआदि भक्त जन उपस्थित थे यह जानकारी समिति सदस्य अंशुल सोलंकी ने दी।