एक जिला एक उत्पाद केला फसल बुरहानपुर की पहचान | Ek jila ek utpad kela fasal burhanpur ki pehchan

एक जिला एक उत्पाद केला फसल बुरहानपुर की पहचान

एक जिला एक उत्पाद केला फसल बुरहानपुर की पहचान

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - असीरगढ़ किला, कुण्डी भण्डारा के लिए ख्यात बुरहानपुर जिला केला उत्पादन के लिए भी जाना जाता है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को जिले की विशेषता बतलाने के लिए बुरहानपुर शहर के मुख्य मार्ग शनवारा स्थित परकोटे की दीवार पर केले के मनोरमदृश्य के साथ चित्रों को उकेरा जा रहा है। जिसमें अत्यंत बारीकी के साथ केले की फसलों, पुरूष एवं महिलाओं को उकेर कर किये जा रही गतिविधियां को प्रदर्शित किया गया है।

एक जिला एक उत्पाद केला फसल बुरहानपुर की पहचान

परकोटे की दीवारों पर बनाये गये यह चित्र इतने मनमोहक है कि वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करते है। जिससे वहां से गुजरता हुआ व्यक्ति थोड़ी देर रूककर इन चित्रों को निहारता है। यह ‘‘एक जिला एक उत्पाद‘‘ योजनान्तर्गत कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर जिला केला उत्पादक होने से केला फसल को एक जिला एक उत्पाद के लिए चयनित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post