डांस इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव संपन्न | Dance institute ka varshikotsav sampann

डांस इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव संपन्न

डांस इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव संपन्न

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 22 फरवरी सोमवार को चिनार पार्क स्थित दर्श एनिमेशन एंड डांस इंस्टिट्यूट का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण  आयुषी द्विवेदी प्रतिक्षा दुबे  जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से  दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि  कपिल सैनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता  दीपक मिश्रा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। बच्चों ने योगा, कराटे , गीत संगीत एवं डांस द्वारा आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।इस मौके पर छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शहीदों के लिए पेश किए गए एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोग व अतिथियों की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक  सुजीत लोधी प्रदीप पारीक बी यस देशमुख वीरेंद्र पटेल जगदीश पाटील गौरव तिवारी रोशन चौबे विकास तिवारी राम गोपाल दादा  आदि  मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post