ग्राम पंचायतों के सचिवों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित | Gram panchayato ke sachivo ke madhy prashikshan karyakram ayojit

ग्राम पंचायतों के सचिवों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

ग्राम पंचायतों के सचिवों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिला पंचायत बुरहानपुर में जनपद बुरहानपुर ग्राम पंचायतों के सचिवों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में नरेन्द्र पटेल सचिव/अपर जिला न्यायाधीश द्वारा ग्रामों के विकास में सचिव की भूमिका धुरी के समान है। ग्राम पंचायतों के सचिवों को लोकोपयोगी लोक अदालत, स्थाई निरंतर लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना, फॅ्रट ऑफिस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने ग्रामों में ऑनलाईन/ऑफलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करें। 

ग्राम पंचायतों के सचिवों के मध्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा संचालित क्लिनिक के माध्मय आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह/सहायता प्रदान की जा रही हैः- वनस्टाप सेंटर, जनसुनवाई, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, जनपद पंचायत, नगर परिषद शाहपुर, नगर परिषद नेपानगर, तहसील कार्यालय नेपानगर, धुलकोट टप्पा, तहसील खकनार अनुविभाग अधिकारी बुरहानपुर में पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी एवं निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। जनकल्याणकारी कार्यों को करने एवं ग्रामों में नशामुक्ति अभियान तथा स्वच्छता अभियान चलाये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में चन्द्रेश मण्डलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों के मध्य निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु पात्रता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मोबाईल लोक अदालत व लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए राजीनामा के माध्यम से विवाद का निपटारा किया जा सकता है। विवाद विहीन ग्राम योजना के बारे में जानकारी देते हुए श्री मण्डलोई ने बताया कि आप अपने ग्राम को विवाद विहीन बना सकते हो विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के माध्यम से किसी भी प्रकार के विवाद को आसानी से निपटाया जा सकता है। साथ ही साथ ग्राम पंचायतों से पधारे सचिवों को अपराधों के प्रति जागरूक रहने की जानकारी प्रदान की। 

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत बुरहानपुर के सीईओ के.के.खेडे़, विजय पचौरी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर, प्रवीण पटेल सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के कर्मचारी लोकेश स्वामी, नंदकिशोर मरावी एवं ग्राम पंचायतों से आये सचिव उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News