राम भक्तों के चरण धुलाकर तिलक लगाकर आरती उतार कर किया गया अभिनंदन
सिंगोड़ी (गयाप्रसाद सोनी) - अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो जिसका सोभाग्य हर राम भक्तों को मिलें इसलिए मंदिर निर्माण को लेकर सिंगोड़ी नगर में हिंदू जागरण मंच के भक्त श्री राम जन्मभूमि न्यास निधि संग्रहण के राम भक्तों की टोली का सिंगोड़ी नगर के सोनी परिवार यशवंतराव मधुकरराव पप्पू राव, भास्कर राव ,पवन राव सुयश मयूर मयंक अखिल सोनी निखिल सोनी स्वप्निल सोनी द्वारा सभी राम भक्तों के चरण धुला कर तिलक के साथ आरती उतार कर भव्य स्वागत किया गया एवं समर्पण निधि भेंट की गई।
0 Comments