सीएमएचओ डॉ पांडेय ने लामता एवं समनापुर के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण | CHMO dr pandey ne lamta evam samnapur ke swasthya kendro ka kiya nirikshan

सीएमएचओ डॉ पांडेय ने लामता एवं समनापुर के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

सुरक्षित प्रसाव कराने के लिए समनापुर के स्टाफ की हुई सराहना

सीएमएचओ डॉ पांडेय ने लामता एवं समनापुर के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय  ने 25 फरवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शाक्या एवं डॉ शैलेश कुमार डेहरिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक भी उपस्थित थे।

सीएमएचओ डॉ पांडेय ने लामता एवं समनापुर के स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता में डॉ पांडेय ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि टीका लगाने के लिए पंजीकृत व्यक्ति के दस्तावजों के सत्यापन के बाद ही टीका लगाया जाये। इसके पश्चात उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र समनापुर का निरीक्षण किया और वहां के प्रसव केंद्र का अवलोकन किया । जिसमें लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर की गई गर्भवती महिला का स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता श्रीमती हेमलता आगारे द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया है। प्रसव के उपरांत माता एवं शिशु दोनों स्वस्थ्य है। बच्चे एवं माता का टीकाकरण भी कर दिया गया है। इस कार्य के लिए मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पांडेय समनापुर के स्टाफ की सराहना की और कहा कि हमें इसी तरह जिम्मेदारी के साथ काम करना है।

Post a Comment

0 Comments