कलेक्टर के आदेश पर शहर में चलाया सफाई अभियान
शाजापुर (मनोज हांडे) - नगरपालिका का अधिकार कलेक्टर के हाथों में आजाने सै एबी रोड शाजापुर साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करते नगर पालिका के कर्मचारी। कर्मचारियों ने बताया कि सीएमओ एवं कलेक्टर के आदेश पर नगर की साफ-सफाई नालियों की सफाई की जा रही है। प्रकाश चावरे, राजेश चावरे, राहुल चा़वरे, सूरज लाओरे, सचिन लावरे, नीरज लावरे और सतीश नरवले एवं नगरपालिका के ट्रैक्टर ड्राइवर सुधीर पटेल ने बताया की आज नगर के चारों तरफ साफ सफाई करना है।
Tags
Shajapur