आक्रोश रैली पर पानी की बौछार पुलिस व कांग्रेसियों के बीच झड़प
महंगाई कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट जाने के पहले पुलिस ने रोका
जबलपुर (संतोष जैन) - महंगाई बेरोजगारी और कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस ने किसान युवा आक्रोश रैली निकाली सैकड़ों की संख्या में काले कपड़े पहन कर सिविक सेंटर पहुंचे युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सिविक सेंटर में प्रदर्शन किया इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास राव और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले प्रदर्शनकारियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट के सामने पुलिस ने रोक लिया कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड हटाकर उस पार जाने की कोशिश की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई सिविक सेंटर से सभा के बाद युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास राव प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के साथ नगर अध्यक्ष जि्तिन राज विधायक लखन घनघोरिया सहित अन्य नेता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बैरिकेड लगा रखी थी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की उन्हें वाटर कैनन का प्रयोग कर पुलिस ने रोका इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और उनके साथ अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे इसके अलावा कांग्रेसी नेता जगत बहादुर सिंह रत्नेश अवस्थी पंकज पांडे ताहिर अली सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे।
रोजगार के नाम युवाओं से छल
संस्थाओं को बेच रही सरकार
सरकार गिराने में भाजपा का हाथ
विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि जिन संस्थाओं को काग्रेस सरकार ने खड़ा किया था उन्हें सरकार बेच रही है उनका निजी करण हो रहा है सभा को युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया
सरकार गिराने भी भाजपा का हाथ
कांग्रेस के युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हर मुद्दे पर फेल सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है पांडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिराने में भाजपा का हाथ है