प्रदेश में मिले 344 मरीज लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू अभी नही | Pradesh main mile 344 marij lockdown or night curfew abhi nhi

प्रदेश में मिले 344 मरीज लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू अभी नही

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की समीक्षा बोले 2 दिन बाद फिर बैठक पाबंदियों पर निर्णय करेगी सरकार फरवरी में सबसे ज्यादा पॉजिटिव 

शिवराज सिंह चौहान बोले थोड़ी सी लापरवाही भी पड़ेगी भारी 

जिलों में आवाजाही दुकानों के समय पर होगा मंथन 

यहां विशेष सावधानी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर भोपाल बैतूल जबलपुर छिंदवाड़ा जिले में कोरोना के केस बढ़ने से विशेष सावधानी बरती जाए

प्रदेश में मिले 344 मरीज लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू अभी नही

भोपाल (संतोष जैन) - कोरोना की मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन आर्थिक गतिविधियों को देखते हुए प्रदेश सरकार लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू अभी नहीं लगाएगी बाद की स्थितियों में भी कलेक्टरों को lock-down या नाइट कर्फ्यू के लिए पहले सरकार से मंजूरी लेनी होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बाद यह स्पष्ट किया है बालाघाट के नाइट करफू के आदेश को भी रोक दिया है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तय किया कि जिन जिलों में स्थिति खराब है उनके लिए 26 फरवरी को बैठक होगी लाइट कर्फ्यू के प्रस्ताव मिलते हैं तो इस बैठक में निर्णय किया जाएगा प्रदेश में बुधवार को 344 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह संख्या फरवरी में सबसे ज्यादा है इंदौर में 139 और भोपाल में 70 मरीज मिले हैं।

जिलों में आवाजाही दुकानों के समय पर होगा मंथन 

महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से सटे जिलों में स्क्रीनिंग एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र से आने वाले विमानों पर पाबंदी दुकानों के बंद होने का समय रात 11 से सुबह 7:00 बजे तक करने और जिलों के बीच आवाजाही रोकने को लेकर 26 फरवरी की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

यहां विशेष सावधानी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर भोपाल बैतूल जबलपुर छिंदवाड़ा जिले में कोरोना के केस बढ़ने से विशेष सावधानी बरती जाए

Post a Comment

Previous Post Next Post