आबकारी विभाग द्वारा निरंतर छापामार कार्यवाही जारी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी एस. सी. चौधरी के मार्गदर्शन में आबकारी जिला प्रिवेन्टिव बल द्वारा ग्राम डवाली के जंगल में दबिश दी गई।
इस दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कुल 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें कुल 14 लीटर हा.भ.म एवं 260 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किये गये। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विकासदत्त शर्मा, आब.मु.आर.बसंत जटाले, नगर सैनिक सुरेश धायडे, गोविंदा पाटिल, हरीश बकोरे शामिल रहे।
Tags
burhanpur