शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने की नीयत से एटीएम मशीन में की थी तोडफोड | Shok ko pura karne ke liye chori karne ki niyat se ATM machine main ki thi tod fod

शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने की नीयत से एटीएम मशीन में की थी तोडफोड

24 घंटे के अंदर दोनों को हिरासत में लेकर पेश किया गया किशोर न्यायालय

शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने की नीयत से एटीएम मशीन में की थी तोडफोड

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना रांझी में दिनांक 15-2-21 की दोपहर में मनीष कोष्टा उम्र 37 वर्ष निवासी दमोहनाका ने लिखित शिकायत की थी  कि वह ओरियंट सर्विस कम्पनी में सुपर वाईजर है जबलपुर में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शोभापुर फाटक पुल के पास एटीएम मशीन लगी है जिसमें गार्ड महेन्द्र नामदेव जो रात लगभग 10 बजे से सुवह 6 बजे तक रहता है जिसने रात में उसे बताया कि मेरी तबियत अचानक खराब हो गयी है ईलाज के लिये जा रहा हूॅं, आज सुवह उसे पता चला कि एटीएम मशीन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडफोड की गयी है, उसने जाकर एटीएम की मशीन देखी , दरम्यिानी रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया है जिससे मशीन छतिग्रस्त हुयी  है, कैश चोरी नहीं हुआ है। शिकायत पर धारा 457, 511, 427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

               *पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक रांझी मोहम्मद इसरार मंसूरी द्वारा थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

                 गठित टीम के द्वारा सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर संदेही 11वीं में पढने वाले दो 17 वर्षिय किशोरों को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की तो दोनों किशोंरो नंे अपने शौक को पूरा करने के लिये योजना बनाकर एटीएम से पैसे चुराने के उद्देश्य से एटीएम मे कुदाली एवं राॅडनुमा सब्बल से तोड़फोड करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर शोभापुर अंडर ब्रिज के पास झाडियों में छुपायी हुई कुदाली एवं सब्बलनुमा राॅड तथा घटना के वक्त पहने हुये कपड़े जो घटना कारित करने के बाद पहचाने न जायें चेंज कर पिट्ठू बैग मे रखते हुये दूसरे कपड़े पहन लिये थे को एवं मोटर सायकिल जप्त करते हुये दोनों को हिरासत मे लेकर किशोर न्यायालय पेश किया गया, दोनों को मान्नीय न्यायालय के निर्देशानुसार बाल संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध कराया  गया है।  

 *उल्लेखनीय भूमिका-* पतासाजी कर चोरी करने के उद्देश्य से एटीएम मे तोडफोड करने वाले दोनों 17 वर्षिय किशोरों को पकडने मे थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय के नेतृत्व में गठित टीम के उप निरीक्षक आर.डी. रघुवंशी, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, आरक्षक साकेत, अविनाश की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News