जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, 73 हजार 570 रूपये एवं एक शिफ्ट कार तथा 14 मोबाईल जप्त | Jue ke fad pr chhapa 9 juari giraftar

जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, 73 हजार 570 रूपये एवं एक शिफ्ट कार तथा 14 मोबाईल जप्त

जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, 73 हजार 570 रूपये एवं एक शिफ्ट कार तथा 14 मोबाईल जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                     अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा एस.डी.ओ.पी. पाटन श्री देवी सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं पाटन पुलिस के द्वारा ग्राम रमपुरा में खेत मे बने मकान में दबिश देकर 9 जआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया है कब्जे से 73 हजार 570 रुपए, ताश के 52 पत्ते  एवं 14 मोबाइल, एक शिफ्ट कार  जप्त किये गये है।  

                     आज दिनाॅक 14-2-21 को क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि गुरू मोहल्ला पाटन निवासी सुमित उर्फ सौरभ व्यास कटंगी रोड स्थित ग्राम रमपुरा में अपने खेत में बने मकान में जुआडियों को इकट्ठा कर जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर ग्राम रमपुरा में दबिश दी गयी, खेत में बने मकान मे सुमित उर्फ सौरभ व्यास, सनी जैन, दुर्गा प्रसाद, संतोष व्योहार, छुट्टन महाराज सभी निवासी गुरू मोहल्ला एवं राजेन्द्र सिंह निवासी थापक वार्ड, दिनेश यादव तथा देवेन्द्र यादव निवासी चैधरी मोहल्ला, पवन यादव निवासी सकरी को जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकडा गया कब्जे से 73 हजार 570 रूपये एवं 14 मोबाईल, एक शिफ्ट कार  तथा ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये थाना पाटन में सभी जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

 *उल्लेखनीय भूमिका* -जुआडियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकडने में थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी,   मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post