एसडीओपी मैहर श्रीमती हिमाली पाठक की सराहनीय पहल
कटनी (संतोष जैन) - मैहर के नगरपालिका सभागार में एसडीओपी मैहर ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों के सम्बंध में कार्यशाला का आयोजन किया। उक्त कार्यशाला में मुख्य वक्ता गणेश पाण्डेय विशेष लोक अभियोजक/डीपीओ मैहर थे।जिन्होंने उक्त अधिनियम से सम्बंधित विवेचना ,पीड़ित के पुनर्वास ,प्रतिकर व विचारण में प्रतिपरीक्षण के सम्बन्ध की सावधानियों पर प्रकाश डाला।
*इस अवसर पर एडीपीओ नरेंद्र उपाध्याय,अमदरा, बदेरा थाना प्रभारी,सीएमओ मैहर ,मैहर,देहात रामनगर अमरपाटन के विवेचना अधिकारी ,महिला विवेचना अधिकारी,शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य,महिला बाल विकास अधिकारी,पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने विचार रखे व अनुभव साझा किया*
*डीपीओ गणेश पाण्डेय ने बताया कि ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जाना यह बताता है कि युवा अधिकारी निश्चित रूप से एक नई सोच,प्रेरणा व दृष्टिकोण रखते हैं।*