दक्षिण वन मंडल लांजी में 11 नग सगुन एवं 01 नग सजा किया गया जब्त | Dakshin van mandal lanji main 11 nag sagun evam 1 nag saja kiya gaya Jabt

दक्षिण वन मंडल लांजी में 11 नग सगुन एवं 01 नग सजा किया गया जब्त

दक्षिण वन मंडल लांजी में 11 नग सगुन एवं 01 नग सजा किया गया जब

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट मुख्य वन संरक्षक वन व्रत बालाघाट के निर्देशानुसार वन मंडल अधिकारी दक्षिण बालाघाट और उप वन मंडल अधिकारी लांजी के मार्गदर्शन में अवैध अतिक्रमण अवैध कटाई अवैध उत्खनन अवैध शिकार की रोकथाम हेतु दिनांक 10 फरवरी 2021 को वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम एवं पूर्व लांजी शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लांजी हॉस्पिटल के पीछे विश्वकर्मा फर्नीचर मार्ट के सामने एक मैदान में 11 नग सागवान और एक नग साजा के लट्ठे जो खुले मैदान में  अज्ञात और लावारिस की स्थिति में  गिरीन नेट से चिरान के लिए छुपाए हुए रखे थे की जब्ती करके डिपो परिसर लांजी में सुरक्षित रखवाया गया और प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की शिनाख्त के लिए टीम गठित  की गई उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र पूर्व एवं पश्चिम  परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल  अहिरवार   प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सौरभ शरणागत शशांक वर्मा परिक्षेत्र सहायक सोनवाने वनपाल करीम खान बन पाल मयूर सैंडल विशाल औसतकर नंदा वनरक्षक वनरक्षक लांजी वनरक्षक बोदलखा इत्यादि उपस्थित रहे।

दक्षिण वन मंडल लांजी में 11 नग सगुन एवं 01 नग सजा किया गया जब


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News