दक्षिण वन मंडल लांजी में 11 नग सगुन एवं 01 नग सजा किया गया जब्त
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट मुख्य वन संरक्षक वन व्रत बालाघाट के निर्देशानुसार वन मंडल अधिकारी दक्षिण बालाघाट और उप वन मंडल अधिकारी लांजी के मार्गदर्शन में अवैध अतिक्रमण अवैध कटाई अवैध उत्खनन अवैध शिकार की रोकथाम हेतु दिनांक 10 फरवरी 2021 को वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम एवं पूर्व लांजी शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लांजी हॉस्पिटल के पीछे विश्वकर्मा फर्नीचर मार्ट के सामने एक मैदान में 11 नग सागवान और एक नग साजा के लट्ठे जो खुले मैदान में अज्ञात और लावारिस की स्थिति में गिरीन नेट से चिरान के लिए छुपाए हुए रखे थे की जब्ती करके डिपो परिसर लांजी में सुरक्षित रखवाया गया और प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की शिनाख्त के लिए टीम गठित की गई उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र पूर्व एवं पश्चिम परिक्षेत्र अधिकारी शिशुपाल अहिरवार प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सौरभ शरणागत शशांक वर्मा परिक्षेत्र सहायक सोनवाने वनपाल करीम खान बन पाल मयूर सैंडल विशाल औसतकर नंदा वनरक्षक वनरक्षक लांजी वनरक्षक बोदलखा इत्यादि उपस्थित रहे।