रोको-टोको अभियान के तहत 53 हजार रूपये से अधिक की चालानी कार्यवाही
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले में कोविड-19 पार्ट-2 के संक्रमण को रोकने एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारियों का गठित संयुक्त दल द्वारा ‘‘रोको-टोको अभियान‘‘ के तहत मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई। गत दिवस संयुक्त दलों द्वारा 53 हजार 800 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बार्डर चेकपोस्टों पर आने-जाने वाले नागरिकों की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही निरंतर जारी है। वहीं अधिकारियों द्वारा हो रही कार्यवाहियों की सतत् रूप से निगरानी की जा रही है।
Tags
burhanpur